सांगानेर में खाखरा वाला देवता के स्थान पर में श्री पंचकुंडीय रुद्र महायज्ञ 6 से


जातला माता, मनसा पूर्ण महादेव सहित बाबा रामदेव मंदिर पर होगी कलश स्थापना

नानी बाई का मायरा कथा के पोस्टर का हुआ विमोचन, गो वत्स राधाकृष्ण महाराज के मुखारविंद से होगी कथा

भीलवाडा। शहर के उपनगर सांगानेर के प्राचीन प्रसिद्ध देवस्थान खाखरा वाला देवता के स्थान पर नानी बाई रो मायरो का कथा का आयोजन होने जा रहा है। कथा की तैयारी को लेकर आज समाजसेवियों की बैठक सांगानेर में देवता के स्थान पर संपन्न हुई। बुधवार को कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन देवता के स्थान पर किया गया। पुजारी श्यामलाल ने बताया कि 6 से 10 मई तक होने वाले कार्यक्रम में समरसता के संदेश के साथ ही सनातन के कल्याण को लेकर श्री पंचकुंडीय महारूद्र यज्ञ व कलश स्थापना भी होगी। 6 मई को दोपहर 3.15 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा में सांगानेर गांव में सभी ठाकुरजी के मंदिरों के बेवान शामिल होंगे। जिनकी आकर्षक जाकिया सजाकर शोभायात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा सांगानेर राजकीय विद्यालय से शुरू होकर देवता के स्थान पर संपन्न होगी। 6 मई को ही मंडप पूजन एवं हवन की शुरुआत होगी। 7 मई को नानी बाई का मायरा कथा का शुभारंभ होगा। प्रसिद्ध कथा वाचक परम पूज्य राधाकृष्ण महाराज के मुखारविंद से 9 मई तक नानी बाई का मायरा कथा का वाचन होगा। 8 मई को मंदिर प्रांगण के पास मैदान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 10 मई को प्रभात फेरी संगम और कलश स्थापना होगी। आचार्य धर्मेश व्यास ने बताया कि यज्ञ की पूर्णाहुति 10 मई को होगी। पूर्णाहुति एवं महा आरती 10 मई को दोपहर 12.15 बजे होगी। बैठक के दौरान सांगानेर गांव के सभी प्रबुद्ध लोगों ने अपने विचार रखे। अंत में समाजसेवी हरिशंकर प्रजापत ने सभी का आभार व्यक्त किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now