ओंकारेश्वर मंदिर में श्रीराम दरबार प्राण प्रतिष्ठा 17 से


सवाई माधोपुर 8 जनवरी। राजनगर स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में मंदिर विकास समिति द्वारा वार्ड वासियों, सनातन धर्म प्रेमी बंधुओं के सहयोग से भगवान श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव 17 से 19 जनवरी तक आयोजित करवाया जा रहा है।
श्रीराम शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार 17 जनवरी को प्रातः 9 बजे से केशव नगर नीलकंठ महादेव मंदिर से भव्य कलश यात्रा ओंकारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का शुभ पूजन कार्य पंडित कृष्णानंद शास्त्री द्वारा अन्य विद्वानजनों के साथ विधि विधान से संपन्न करवाया जाएगा। जिसकी तैयारियों हेतु समिति कार्यकर्ता विभिन्न समुहों में टीम बनाकर प्रचार प्रसार में जुटे हुए है।
उन्होने बताया कि कलश यात्रा में मातृ शक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहेगी और राजनगर में गलियों, घरों को स्वागत द्वार आदि से सजाया जाएगा। आयोजन की सफ़लता हेतु समिति सहित वार्ड वासियों समाजसेवी श्रीराम शर्मा, मनीष शर्मा, श्याम दीवाना सुरेंद्र गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, सौरभ हिन्दू आदि ने घर घर जाकर प्रचार किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now