डीग |ऐतिहासिक लक्ष्मण मंदिर डीग पर दो दिवसीय राम जन्म महोत्सव का शुभारंभ हुआ रामचरितमानस के अखंड पाठ के साथ मंदिर महंत पंडित मुरारी लाल पाराशर के सानिध्य में प्रारंभ हुआ आचार्य पंडित गणेश पाराशर द्वारा गणेश जी आदि देवताओं का पूजन कराया गया रविवार को श्री रामचंद्र जी लक्ष्मण जी उर्मिला जी का पंचामृत अभिषेक होगा एवं हवन कीर्तन भव्य फूल बंगला झांकी के साथ दोपहर 12:00 बजे महा आरती का आयोजन होगा इस अवसर पर भक्त गण मौजूद रहेंगे गोकुल चंद झालानी सुंदर सरपंच अनिल बंसल केदार सोखिया लोकेंद्र जैन अभियंता रूपलाल खत्री राघव पराशर आदि भक्त उपस्थित रहे|