काकनवानी में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वार्षिक महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया


विशाल भव्य धर्म सभा का आयोजन

कुशलगढ़ |काकनवानी पंचायत में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वार्षिक महोत्सव एवं विशाल भव्य धर्म सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती मिठू देवी डामोर सरपंच काकनवानी मुख्य अतिथि श्री रामस्वरूप जी महाराज विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय सह मंत्री, मुख्य वक्ता मन्नालाल रावत सांसद महोदय उदयपुर, विशिष्ट अतिथि कानहीग रावत प्रधान पंचायत समिति कुशलगढ़ ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ आदिवासी भक्त जनों के द्वारा भजन गायन, श्री राम प्रभु की तस्वीर पर माल्यार्पण दीप प्रजलन के साथ शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रामस्वरूप जी महाराज के द्वारा क्षेत्र की वर्तमान परिस्थितियां किस तरह की बनती जा रही है और हमें कैसे सचेत रहना है कैसे हमारे सनातन संस्कृति को बचाना है उस पर अपने
उदगार रखें। कैसे कपूत, बुरे लोग हमारे संस्कृति को एक प्लानिंग के तहत सीधे-साधे भोले भाले आदिवासियों को बहका कर उनका मार्ग भटका रहे हैं। सभी भक्तजनों को एकजुट होकर हमारी सनातन संस्कृति हमारे बच्चों में अच्छे संस्कार डालें, अच्छे संस्कार आए उस पर कार्य करने का आह्वान किया और ऐसे आसामाजिक तत्वों से सावधान रहें, तो ही क्षेत्र का विकास भला हो सकता है। उन्होंने आगे कहा की एक जमाना था यहां के भाई बंधु अत्यंत पिछड़े थे लेकिन आज वह स्थिति नहीं है। आज गांव में डबल मंजिला घर बन रहे हैं,विकास हुआ है लेकिन कहीं ना कहीं हमारी संस्कृति का हृास हो रहा है,उसे बचाने के लिए सबको एकजुट होना पड़ेगा तो ही एक नया भारत एक आदर्श समाज निर्मित होगा।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मन्नालाल रावत ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा हमें इन बुरे, पाखंडी जबरन धर्म परिवर्तन कराने वालों से सावधान रहना होगा। उन्होंने आगे कहा कि यह हमारी परंपरा रही है कि हम राम-राम बोलने वाले, जय गुरु बोलने वाले, गौ माता पूजने वाले आदिवासी लोग हैं आज कुछ लोग हमारी मां बहनों को बिंदी मत लगाओ, मांग मत भरो, मंगलसूत्र मत पहनो ऐसा कहकर हमें हमारे सनातन संस्कृति से भटका रहे हैं। हमें ऐसे लोगों से डटकर मुकाबला करना है। उन्होंने कहानी के जरिए लोगों को समझाते हुए कहा कि छोटी सी समस्या को भी बड़ी समस्या मानकर एक जुटता में रहकर उसका मुकाबला करना है।उन्होंने आगे कहा सरकार नए-नए आयाम स्थापित विकास करवा रही है। जल्द इन वन क्षेत्र की भी काया पलट होगी ऐसी योजना केंद्र सरकार बना रही है जिसका फायदा यहां के स्थानीय लोगों को मिलेगा। इस अवसर पर विभिन्न पंचायत से आए हुए भक्तजन सभी पदाधिकारी बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन तोलाराम वसुनिया ने किया।

यह भी पढ़ें :  रामधाम शिवालय में भोलेनाथ के चार प्रहरों का अभिषेक दर्शन के लिए लगा श्रद्धालुओं का तांता


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now