श्री सांवलिया सेठ मंदिर ट्रस्ट नौगांवा का गठन, 15 सदस्य बनाए


भीलवाडा।  परम पूज्य माधव को विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से संचालित माधव गौशाला के संस्थापक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक सुरेश भाई ने गुरुवार को माधव गौशाला में आयोजित एक बैठक में गौशाला परिसर में स्थित सांवलिया सेठ मंदिर के संचालन के लिए अलग से ट्रस्ट का गठन किया। इसका नाम श्री सांवलिया सेठ मंदिर ट्रस्ट नौगांवा भीलवाड़ा रखा गया। गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि इस ट्रस्ट का पंजीकरण कराया जा रहा है। ट्रस्ट में 15 सदस्यों को शामिल किया गया। इनमें डीपी अग्रवाल, सत्य प्रकाश गग्गड, हेमंत शर्मा, गोविंद प्रसाद सोडाणी, कैलाश डाड, कमल कंदोई, अशोक बाहेती, राधेश्याम सोमानी, पूर्व पार्षद चंद्र प्रकाश आगाल, भंवरलाल दरग, गिरिराज काबरा, सुनील नवाल, मीनाक्षी अजमेरा, श्रवण सेन, मनीष बहेड़िया आदि को शामिल किया गया। मंदिर में 21 मार्च शुक्रवार को ठाकुरजी के साथ फूलों से होली खेली जाएगी।


यह भी पढ़ें :  धनतेरस के अवसर पर चांदी से निर्मित लक्ष्मी गणेश एवं बर्तनों की जमकर हुई खरीदारी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now