300 गांव में स्वंयसेवी वालंटियर के माध्यम से लगेगी निःशुल्क चौपाल क्लास, लगभग 10000 बच्चों को मिलेगा लाभ
भीलवाडा। श्री शिक्षण एवं सेवा संस्थान द्वारा राइजिंग के अंतर्गत राजस्थान शिक्षा विभाग के साथ हुए एमओयू अनुसार शुभारंभ किया गया। संस्थान द्वारा जिले के 300 गांव में स्वंयसेवी वालंटियर के माध्यम से निःशुल्क चौपाल क्लास लगाई जाएगी। जिससे जिले के लगभग 10000 बच्चों को लाभ मिलेगा। प्रथम चरण में संस्थान द्वारा 148 गांव में विद्यालयों का चयन किया गया है। संस्थान द्वारा जिले के 300 विद्यालयों में डिजिटल एजुकेशन हेतु एलईडी लगवाई जाएगी। विद्यालय में बच्चों को डिजिटल एजुकेशन का प्रबोधन दिया जाएगा। साथ ही चयनित शिक्षकों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। संस्थान द्वारा कैंसर अवेयरनेस के तहत विद्यालयों में वालंटियर के माध्यम से जागरूकता कैंप भी करवाए जाएंगे साथ ही साथ जनवाहिनी मोबाइलवेन परियोजना अंतर्गत प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को स्कूलों में प्रसिद्ध व्यक्तियों की जीवनी पढ़कर बच्चों के चरित्र का निर्माण किया जाएगा संस्थान द्वारा उक्त कार्य 4 वर्ष में पूर्ण किया जाएगा।