श्रीचंदनबाला महिला मंडल ने राहगीरों लिए की शीलत जल की व्यवस्था


भीलवाड़ा। श्रीचंदनबाला महिला मंडल द्वारा गर्मीयो मे आमजन के लिए शीतल जल की व्यवस्था की। शास्त्रीनगर श्री वर्धमान स्थाकनवासी जैन समाज श्रावक समिति अहिंसा भवन द्वारा संचालित प्याऊ मे राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए सुचारु रूप से पानी के ठंडे क्रेन रखवा के प्याऊ आंरभ करवाई। इस दौरान श्री चंदनबाला महिला मंडल की संरक्षिका मंजू पोखरना अध्यक्षा नीता बाबेल, संतोष सिघंवी, मंजु बापना, मंत्री रजनी सिंघवी, कोषाध्यक्ष सुनीता झामड़, सलाहकार उमा आँचलिया, कांता छाजेड, उपाध्यक्ष वनिता बाबेल, अनु बापना, लाड़ पीपाडा, सरोज मेहता, रश्मि लोढ़ा, मंजु टोडरवाल, मंजु खटवड़, लाड़ मेहता, प्रीति गुगलिया, अनीता मेडतवाल, संगीता सोनी, मंजु झामड़ सहित कई सदस्याएं उपस्थित थी।


यह भी पढ़ें :  प्रमुख शासन सचिव ने किया भरतपुर के आरबीएम अस्पताल का निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now