सृजन गरबा नाइट सीजन-1 अक्टूबर 5 से

Support us By Sharing

भीलवाड़ा। सृजन संस्था भीलवाड़ा द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर दो दिवसिय प्रर्दशनी के साथ ही सृजन गरबा नाइट सीजन-1 (2024) का आयोजन महेश छात्रावास में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में विजेताओं को विशेष आकर्षक उपहारों के साथ सम्मानित किया जाएगा। दो दिवसीय प्रदर्शनी के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और गुजराती तर्ज पर ओपन डांडिया व गरबा महोत्सव का दिनाक 5 व 6 अक्टूबर 2024 को किया जायेगा। संस्था की अध्यक्षा ममता मोदानी ने बताया कि 5 अक्टूबर रात्री 8 बजे से 10.30 बजे तक सभी के लिए खुला गुजराती गरबा डांडिया आयोजित होगा। ड्रेस थीम केवल गुजराती पोशाक सभी वर्ग के लिए आवश्यक होगी। पुरस्कार श्रेणी मे सर्वश्रेष्ठ गरबा पोशाक (पुरुष या महिला), सर्वश्रेष्ठ डांस स्टेप्स (पुरुष या महिला), सर्वश्रेष्ठ जोड़ी (पोशाक-कदम), केवल 5 से 10 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए अधिकतम 5 उपहार (पोशाक व स्टेप्स) के आधार पर चयनित किये जायेगें। इसके साथ ही 5 अक्टूबर को समूह प्रतियोगिता (महिलाएं 25-45 वर्ष) महेश वाटिका मे आयोजित की जायेगी। जिसमे नकद पुरस्कार प्रथम 7100, द्वितिय 5100 तृतीय 3100 रूप्ये प्रदान किये जायेगे। टीम पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2024 समूह पंजीकरण शुल्क 1100 रूप्ये के साथ रखी गई। 6 अक्टूबर को समूह डांडिया गरबा प्रतियोगिता शुद्ध गुजराती पोशाक थीम पर आयोजित होगी। जिसमे नकद पुरस्कार प्रथम 21000, द्वितिय 11000 तृतीय 7100 रूप्ये प्रदान किये जायेगे। टीम पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2024 समूह पंजीकरण शुल्क 1500 रूपये के साथ रखी गई। इसके साथ ही सृजन बिज 2024 – प्रतियोगिता आयोजित की जा रही। जिसमे अपने कौशल को निखारने और अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। ये प्रतियोगिता चार चरण मे होगी। प्रथम चरण 10 सितंबर तक अपने व्यावसायिक विचार का एक पृष्ठ का कार्यकारी सारांश जमा करना। द्वितिय चरण 22 सितंबर को लिफ्ट पिच और प्रश्नोत्तरी। तृतीय चरण 29 सितंबर को विस्तृत व्यवसाय योजना और प्रोटोटाइप प्रस्तुति। और चतुर्थ चरण 5 और 6 अक्टूबर को कॉर्पोरेट विशेषज्ञों के सामने अंतिम प्रस्तुति होगी। पुरस्कारों में एक लैपटॉप, 30,000 का नकद पुरस्कार, शामिल हैं। तथा कक्षा 9 से 12 तक के विधाथियो को एक-पर-एक सीखना और नवोदित उद्यमियों को सेट करने के तरीके के बारे में अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने, वित्तपोषण और बजट, विपणन और ब्रांडिंग करना, और संचालन चलाना पर कार्यशाला आयोजित होगी।


Support us By Sharing