श्रीजानकी बाड़ी हनुमान मंदिर भजन संध्या एवं भंडारे का आयोजन

Support us By Sharing

श्रीजानकी बाड़ी हनुमान मंदिर नसिया कॉलोनी पर महंत महात्यागी राममिलनदास की पुण्यतिथि का चरण पादुकाओं की प्रतिष्ठा, भजन संध्या एवं भंडारे के साथ किया गया आयोजन

सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने पंगत में पाई प्रसादी

गंगापुर सिटी। जिला मुख्यालय गंगापुर सिटी पर नगरपरिषद क्षेत्र के नसिया कॉलोनी स्थित जानकी बाड़ी हनुमान मंदिर पर मंदिर के महंत महात्यागी स्वर्गवासी राममिलन दास की प्रथम पुण्यतिथि का आयोजन मंदिर प्रांगण में आचार्य राजेश शास्त्री की उपस्थिति में मंत्रोचारण के साथ उनकी चरण पादुकाओं की प्रतिष्ठा,पार्टी कलाकारों एवं महिला मंडली द्वारा भजन संध्या एवं अंतिम दिवस पर गुरुवार को हवन- पूजन के साथ समापन के रूप में आमजन को प्रसादी वितरण हेतु भंडारे का आयोजन कर भव्य रूप में किया गया उक्त आयोजन में समस्त कॉलोनीवासियों,शहरवासियों द्वारा प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से अपना-अपना सहयोग प्रदान कर धार्मिक आयोजन में अपनी भूमिका निभाने का कार्य किया गया उक्त मंदिर के भव्य आयोजन से जुड़े मंदिर समस्त कॉलोनीवासी भक्तगणों ने बताया कि पुण्यतिथि के आयोजन के दौरान पुष्कर के महामंडलेश्वर सहित आस-पास के संतों मंडलेश्वर एवं संत शिरोमणियों का अलौकिक पर्दापण हुआ जिनका कॉलोनीवासियों,शहरवासियों भक्तगणों द्वारा भोजन प्रसादी ग्रहण करवाते हुए यथाशक्ति मान-सम्मान किया गया उक्त धार्मिक आयोजन के दौरान मंदिर के मंहत संत सेवकदास को बस्सी संत संप्रदाय समिति के पधारे हुए संत मंडलेश्वरों एवं पुष्कर से पधारे महामंडलेश्वर जोईसोईराम द्वारा संत संप्रदाय बस्सी परिवार की वरिष्ठ सदस्यता ग्रहण करवाई गई उक्त मंदिर प्रांगण में प्रतिवर्ष अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन शहरवासियों,कॉलोनिवासियों एवं आमजन के सहयोग से संपन्न किए जाते हैं!


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *