श्रीकांत शर्मा जलवायु परिवर्तन पर कार्य के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित


दौसा 13 फरवरी। जिले में स्काउटिंग वाले गुरुजी के नाम से पहचाने जाने वाले श्रीकांत शर्मा संपूर्ण तमिलनाडु जंबूरी में वर्ल्ड गर्ल गाइड एवं गर्ल स्काउट संगठन वेग्गस के युवाओं के नेतृत्व में क्लाइमेट चेंज पर कार्य करने प्रोजेक्ट वाइलेक के राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बने। श्रीकांत शर्मा ने भारत के प्रत्येक राज्य, केंद्र शासित प्रदेश, रेलवे, केवीएस, नवोदय के साथ श्रीलंका, नेपाल, मालदीव, दुबई के स्काउट गाइड को भी जलवायु परिवर्तन से होने वाले नुकसानों के बारे में विस्तृत रूप से बताया।
श्रीकांत शर्मा ने बताया की भारत स्काउट गाइड के 75वर्ष पूर्ण होने पर तमिलनाडु में डायमंड जुबली जंबूरी का आयोजन किया गया, जिसमें 20 हजार स्काउट गाइड ने देश के कोने कोने से भाग लेकर अपनी सभ्यता, संस्कृति, खानपान को साझा किया। यूथ लीड ऑन एक्शन क्लाइमेट चेंज प्रोजेक्ट में गोवा की पदमा जैन, दिल्ली से कंगना गोठवाल, आंध्रप्रदेश से मल्लिकार्जुन, तमिलनाडु से मधेश राज,राजस्थान से श्रीकांत शर्मा, जयपुर से हर्षिता खर्रा, जोधपुर से कृष्णा राजपुरोहित राष्ट्रीय प्रशिक्षण दल के सदस्य रहे। इस दौरान वेगस ग्लोबल कॉर्डिनेटर हिमांशी तोमर, नेशनल कॉर्डिनेटर जयश्री वाघमारे ने भी शर्मा के कार्यों को सराहा। भारत स्काउट गाइड की राष्ट्रीय निदेशक दर्शना पावस्कर ने शर्मा को प्रमाण पत्र और शील्ड से सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्काउट के राज्य सचिव डॉ पीसी जैन, राज्य संगठन आयुक्त पूरण सिंह शेखावत, सीओ स्काउट एलआर शर्मा, लालसोट सीबीईओ शीला मीणा एवं आमजन ने खुशी व्यक्त की।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now