भजनों पर झूमे श्रद्धालु आज होगा हवन और भंडारे का आयोजन
नदबई-के कासगंज रोड स्थित गली नंबर 17 में आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह का शुक्रवार को विधिवत समापन हुआ। समापन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा स्थल पर पहुंचे और श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिवस का पुण्य लाभ लिया। श्रद्धालुओं ने भजनों और प्रवचनों का आनंद लेते हुए पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया।
समापन अवसर पर साध्वी बाल व्यास मनीषा बृजवासी ने कथा का अंतिम प्रसंग सुनाते हुए कहा कि, श्रीमद्भागवत कथा केवल कथा कहने-सुनने का माध्यम नहीं, बल्कि यह जीवन को सकारात्मक दिशा देने वाला मार्गदर्शन है। उन्होंने कहा कि, भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं और शिक्षाओं से मनुष्य को अपने कर्तव्यों का बोध होता है और जीवन में प्रेम, करुणा, दया, क्षमा जैसे गुण विकसित होते हैं। साध्वी ने कहा कि “जो व्यक्ति भक्ति भाव से कथा श्रवण करता है, उसके समस्त पापों का नाश होता है और वह ईश्वर की कृपा का पात्र बनता है।”
उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि, वे कथा में प्राप्त संदेशों को अपने दैनिक जीवन में अपनाएं और सच्ची भक्ति, सेवा और प्रेम के मार्ग पर चलकर समाज में सद्भावना और सहयोग का वातावरण बनाएं। कथा के उपरांत भजन कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने झूमते हुए भक्ति गीतों का रसास्वादन किया।