सवाई माधोपुर 25 जनवरी। जिला मुख्यालय के आवासन मण्डल में हनुमान नगर चौराहे के पास श्याम वाटिका रोड स्थित चिंताहरणी बीजासण मातेश्वरी मंदिर में 25 जनवरी शनिवार से संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञानयज्ञ का विधिवत रूप से शुभारंभ हुआ। कथाव्यास पंडित आचार्य विजय कुमार शास्त्री द्वारा किया जायेगा।
श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने सर पर कलश धारण किये। कलश यात्रा बड़ के बालाजी से रवाना होकर आवासन मंडल के विभिन्न मार्गों से होते हुए बेंड बाजे के साथ चिंताहरणी बीजासण मातेश्वरी मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। 25 से 31 जनवरी तक आयोजित हो रही श्रीमद्भागवत कथा में प्रतिदिन दोपहर 12 से 4 बजे तक कथा आयोजित होगी। जिसमें कथाव्यास पंडित आचार्य विजय कुमार शास्त्री द्वारा भागवत कथा के विभिन्न प्रसंग सुनाए जाएंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं एंव पुरुष मौजूद रहे।
2015 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।