सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन


जयपुर 10 नवम्बर। रामनगर, स्वेज फार्म स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर पर पोद्दार परिवार की ओर से आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा से हुआ।
कलश यात्रा हवासड़क स्थित श्रीराम मंदिर से शुरू हुई और नंदपुरी मुख्य बाजार में होते हुए गोविंदपुरी, रामनगर विस्तार, स्वेज फार्म स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई। कलश यात्रा में मुख्य अतिथि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, पूज्य संत शिरोमणि 1008 अवधेश दास महाराज और स्थानीय पार्षद राहुल शर्मा भी शामिल हुए। कलश यात्रा के दौरान श्रीधाम वृंदावन से पधारे कथा व्यास श्रद्धेय आचार्य पंडित सुरेश चंद्र शास्त्री महाराज बग्घी में विराजकर कर कथा स्थल पहुंचे।
इस अवसर पर विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि छोटी काशी और कार्तिक माह और ऐसे में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन बहुत ही सुंदर संयोग है। संतों के सान्निध्य में कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त होने का मतलब है भगवान की प्रत्यक्ष कृपा किसी को भी ऐसे देव-दुर्लभ अवसर से चूकना नहीं चाहिए। श्रीमद् भागवत कथा के सूत्र जीवन को एक नई दृष्टि प्रदान करते हैं। कथा बताती है कि हमारा जीवन कैसा हो, आचरण और व्यवहार कैसा हो।
कथा स्थल पर संत अवधेश दास महाराज ने कार्तिक मास में भागवत कथा श्रवण का महत्व को रेखांकित किया। साथ ही उन्होंने विधायक गोपाल शर्मा को रामसेवक की संज्ञा देते हुए कहा कि जीत के बाद से क्षेत्र में शांति और सौहार्द बढ़ा है। चहुंओर विकास कार्य शुरू हो रहे हैं। अपराधियों में कानून का खौफ दिखने लगा है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now