श्रीनगर माहेश्वरी सभा द्वारा सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण का शुभारम्भ कल

Support us By Sharing

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) श्री नगर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा द्वारा श्री अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा की योजनाओं के अंतर्गत माहेश्वरी बालिकाओं में निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण का शुभारम्भ 23 अक्टूम्बर को प्रातः 9.00 बजे सोनी हाॅस्पीटल मे महासभा के पुर्व सभापति रामपाल सोनी के मुख्य आतिथ्य मे किया जायेगा। नगर अध्यक्ष केदार गगरानी ने बताया कि अब तक 120 रजिस्ट्रेशन हो चुके है। नगर मंत्री संजय जागेटिया ने बताया कि महासभा की इस टीकाकरण योजना का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ समाज एवं सशक्त राष्ट्र का निर्माण करना है । साथ ही श्री बांगड़ माहेश्वरी मेडिकल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा महासभा की प्रेरणा से , विभिन्न सहयोगी ट्रस्टों द्वारा जिसमें सुश्रुत चेरिटेबल न्यास, श्रीमती राधादेवी रामपाल सोनी फाउंडेशन, श्रीमती राधाबाई चतुर्भुज भुतड़ा फाउंडेशन, श्रीमती पुष्पा रामेश्वरलाल काबरा फाउंडेशन का विशेष सहयोग रहेगा। द.रा.प्रा. माहेश्वरी महासभा एवं भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के तत्वाधान मे श्री नगर माहेश्वरी सभा द्वारा आयोजित टीकाकरण के प्रथम चरण मे 9 वर्ष से 14 वर्ष तक की बालिकाओं और 15 वर्ष से 26 वर्ष तक की बालिकाओं को भविष्य के भय से निर्मूल करने हेतु सर्वाइकल कैंसर के टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। 14 वर्ष तक की बालिकाओं को पहला टीका लगाने के बाद दूसरा टीका छः महीने बाद लगाया जायेगा तथा 15 से 26 वर्ष की बालिकाओ के दो -दो महीनों के अंतराल मे कुल तीन टीके लगाये जायेगे।


Support us By Sharing