कुशलगढ़|डूंगरपुर में आमला एकादशी के उपलक्ष में श्रीनाथजी मंदिर गैप सागर की पाल होली की फाग गायन का आयोजन रहा। जिसमें महिलाओं द्वारा राधा कृष्ण, रुक्मणी की वेशभूषा में सज धज कर एक दूसरे को हर्बल गुलाल लगाया जिसमें भजन -आज बिरज में होली रे रसिया, यह मस्त महीना फागुन का, मारो खुल गयो बाजूबंद रसिया होली रे, भागा रे भागा नंदलाल, होलिया में उड़े रे गुलाल पर महिलाओं ने खूब जमकर डांस किया जया कंसारा ने बताया की फाग महोत्सव आमला ग्यारस से रंग पंचमी तक होगा। समारोह में ममता भट्ट माया सुथार लक्ष्मी सेवक जया कंसारा अनीता सुथार हर्षा कंसारा रक्षा कलाल वर्षा भट्ट मंजू पालीवाल श्वेता सोनी कीर्ति जांगिड़ भावना साद शांति पंचाल जयश्री पांचाल सारिका कंसारा ललिता श्रीमाल मेनाश्रीमाल प्रेमिला पांचाल मनीष उपाध्याय दुर्गा भोई कुसुम लता चौबीसा अंशु माला पांचाल डा.अदिति गोठी चंद्रिका कलाल माया टेलर इत्यादि उपस्थित रहे । अंत में आरती रमेश वरियानी द्वारा की गई। आयोजन में भूपेश शर्मा ओमप्रकाश जेठवा के मार्गदर्शन के साथ खीर व सूखे मेवे का प्रसाद वितरित किया गया । ये जानकारी ओमप्रकाश जेठवा ने दी।