फरीदाबाद 27 दिसम्बर। गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादो की शहादत में हर साल 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। फरीदाबाद हरियाणा की बाल समाज सेविका सृष्टि गुलाटी ने हरियाणा के फरीदाबाद में डबुआ कॉलोनी सब्जी मंडी स्थित दृष्टिहीन दिव्यांग लोगों के साथ वीर बाल दिवस मनाया।
इस अवसर पर सृष्टि द्वारा सभी दृष्टिबाधित दिव्यांग लोगो को खेलने के लिए 1 बेट 12 बॉल, कम्बल, 20 सर्दी की गर्म टोपियां ओर खाने का सामान आदि वितरित किया। इस अवसर पर सृष्टि अपने पिता प्रवीन गुलाटी के साथ उपस्थित रही। सृष्टि ने कहा कि मुझे इनकी सेवा करके बहुत अच्छा लगा। ये सभी लोग देख नहीं सकते लेकिन फिर भी अपने सारे कार्य करते है। ये भी इनकी वीरता हैं जो कभी हिम्मत नहीं हारते। सृष्टि ने कहा कि हम सभी को इन सबसे सीख भी लेनी चाहिए और इनके लिए भी हमको सेवा करनी चाहिए।