सृष्टि को मिला शारदा साधक सम्मान


फरीदाबाद 3 फरवरी। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित किए गए सरस्वती पूजन उत्सव ओर काव्यगोष्ठी कार्यक्रम में रिकॉर्ड गर्ल के नाम से प्रसिद्ध फरीदाबाद हरियाणा की सृष्टि गुलाटी को शारदा साधक सम्मान से सम्मानित किया गया।
सृष्टि द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों को देखकर अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापिका एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रणीता प्रभात ने कहा की इतनी कम उम्र में इस तरह के साहसिक, सामाजिक ओर सांस्कृतिक कार्य करना संभव नहीं हो पाता यदि इसमें माता पिता का योगदान ना हो। इस बच्ची के माता पिता ने बचपन से ही इसे ऐसे संस्कार दिए है जो आज के समय पर सभी बच्चों के लिए जरूरी है। सृष्टि समाज में सभी के लिए प्रेरणादायक बच्ची है। सभी को इस बेटी से सीख लेकर नेक कार्यों को करना चाहिए। इस अवसर पर सृष्टि के पिता प्रवीन गुलाटी ने अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी का आभार व्यक्त किया।
उन्होने बताया कि अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी समाज के गरीब और जरूरत मंद लोगो की समय समय पर सहायता करती है। प्रणीता प्रभात स्वयं बच्चो को संगीत, नृत्य ओर चित्रकला की निःशुल्क शिक्षा प्रदान करती हैं। इस अवसर पर प्रणीता प्रभात, डॉ.आर.के श्रीवास्तव, प्रवीन गुलाटी, ऊषा बनर्जी, नितिन, फाल्गुनी बनर्जी, दिल्ली बीजेपी से सुशील श्रीवास्तव, सुभाष गोला आदि सभी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now