भरतपुर में सृष्टि जैन एवं कुम्हेर में देवेन्द्र सिंह परमार ने संभाला एसडीएम का कार्यभार


नव पदस्थापित उपखण्ड अधिकारियों ने किया पदभार ग्रहण
भरतपुर में सृष्टि जैन एवं कुम्हेर में देवेन्द्र सिंह परमार ने संभाला एसडीएम का कार्यभार

भरतपुर, 03 अगस्त। नव पदस्थापित 2021 बैच के राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सुश्री सृष्टि जैन ने गुरूवार को उपखण्ड अधिकारी भरतपुर के पद का कार्यभार संभाल लिया है। इससे पूर्व सृष्टि जैन बारां जिले के उपखण्ड किशनगंज में एसडीएम के पद पर कार्यरत रहीं। उन्होंने आरएएस देवेन्द्र सिंह परमार के स्थान पर कार्यभार ग्रहण किया है। वहीं 2017 बैच के राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार ने उपखण्ड अधिकारी कुम्हेर का पदभार ग्रहण किया है। गौरतलब है कि कुम्हेर में पदस्थापित उपखण्ड अधिकारी श्रीमती वर्षा मीणा का स्थानांतरण धौलपुर के सैंपउ में हो गया है।
पदभार ग्रहण करने के पश्चात उपखण्ड अधिकारियों ने कहा कि ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाकर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराने का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि जिले की समस्याओं के सम्बंध में अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर नियमानुसार समाधान करने का प्रयास किया जायेगा।


यह भी पढ़ें :  भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 133 वीं जयंती आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now