सृष्टि को हरियाणा दिवस पर मिला हरियाणा रत्न सम्मान
फरीदाबाद 3 नवम्बर। हरियाणा प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर डिस्कवरी फाउंडेशन की ओर से सेक्टर 21 जीव पब्लिक स्कूल फरीदाबाद हरियाणा में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में फरीदाबाद की लिटिल सोशल वर्कर ओर रिकॉर्ड होल्डर सृष्टि गुलाटी को हरियाणा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।
फाउंडेशन के चैयरमैन मामेन्दर कुमार ने कहा कि हमारा फाउंडेशन सामाजिक, धार्मिक, पर्यावरण, खेल, जल ओर जनमानस की भलाई से जुड़े हुए महानुभावो को सम्मानित करता हैं। सृष्टि ने इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी उल्लेखनीय ओर उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की है जो बड़े बड़े लोग भी नही कर पाते। सृष्टि के पिता प्रवीन गुलाटी ने कहा कि निकट भविष्य में भी सृष्टि ऐसे ही सेवा के नेक कार्य करती रहेगी। सृष्टि फरीदाबाद हरियाणा के डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा दो की छात्रा है। विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योति गुप्ता ने कहा की सृष्टि एक होनहार छात्रा है जो पढ़ाई के साथ साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ चढ़ कर भाग लेती है।
गौरतलब है की सृष्टि गुलाटी अपने वीडियो संदेश ओर जगह जगह जाकर लोगो को रक्तदान करने, जल का सदुपयोग करने, गीला सूखा कचरा अलग करने जैसे सामाजिक संदेश के जरिए सेवा भी करती है। फाउंडेशन के कार्यक्रम के अवसर पर विधायक नीरज शर्मा, राजीव जेटली, ऋषिपाल चैहान, मानव शर्मा, मनीष शर्मा, तेजपाल शर्मा, मुकेश बंसल, मदनलाल, एचएस मलिक आदि उपस्थित रहे।