फरीदाबाद 18 जनवरी। बीके चौक पर पिछले करीब 46 दिनों से फरीदाबाद को रैफर मुक्त बनाने के लिए बड़ा ट्रोमा सेन्टर और चिकित्सालय बनाने के लिए आंदोलन कर रहे समाज सेवी सतीश चोपड़ा का साथ देने के लिए छोटी समाज सेविका रिकॉर्ड गर्ल सृष्टि गुलाटी ने धरना स्थल पर पहुंचकर आन्दोलन का समर्थन किया।
इस अवसर पर सृष्टि गुलाटी अपने पिता प्रवीन गुलाटी के साथ धरना स्थल पर उपस्थित रही। बाल समाज सेविका सृष्टि गुलाटी ने समाज सेवी सतीश चोपड़ा को पत्र के माध्यम से अपना समर्थन दिया। फरीदाबाद की बाल समाज सेविका सृष्टि ने डांसर अशोक डी स्टार को राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किया और इस अभियान की सफलता की कामना की। सृष्टी ने कहा कि फरीदाबाद रेफर मुक्त एक बड़ा सामाजिक मुद्दा है। सभी मरीजों का यहीं पर इलाज हो सभी को समय से दवाई मिल सके। इसके लिए बड़ा ट्रोमा सेंटर ओर अस्पताल बने यही हम सभी की इच्छा है। सृष्टि गुलाटी ने हरियाणा सरकार से मांग पूरी करने का निवेदन किया।