श्री रामजन्म सहित ताडका, शुभाव,व मारीच से दंडकवन की मुक्ति की लीला का मंचन


बौंली,  बामनवास। नगर पालिका मुख्यालय बौंली में श्री राम कला मंडल के तत्वावधान में आयोजित रामलीला मंचन में दूसरे दिवस श्री राम जी का चारों भाई सहित जन्म, विश्वामित्र जी का अयोध्या आगमन राजा दशरथ से राम लक्ष्मण को ले जाना एवं दंडक वन के राक्षसों ताडका शुभाव व मारीच की मुक्ति की लीला का मंचन किया गया। लीला में अहिल्या उद्धार व जनकपुर से सीता स्वयंवर का निमंत्रण प्राप्त होने का मंचन किया गया रामलीला मंचन के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या व कलाकारों के ऊपर आए भेंट से राम कला मंडल के सदस्य आनंदित हो गए। श्रोता भी देर रात तक देखते रहे रामचरितमानस व्यास पीठ एवं मंच का संचालन जिला आयुर्वेद अधिकारी हंसराज शर्मा ने किया।


यह भी पढ़ें :  जिला कलक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवा का किया औचक निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now