हितधारकों ने जनकल्याणकारी योजनाओं को सुदृढीकरण करने के लिए दिए सुझाव


हितधारकों ने जनकल्याणकारी योजनाओं को सुदृढीकरण करने के लिए दिए सुझाव

डीग, 5 सितंबर। राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान मिशन 2030 का दसतावेज तैयार करने के निर्णय के तहत जिला डीग में दिनांक 05 सितम्बर 2023 को पंचायत समिति सभागार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के हितधारकों के साथ गहन परामर्श गतिविधी सम्पादित की गई।
जिला रसद अधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि उक्त परामर्श गतिविधी में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के जिला स्तर के हितधारकों जिसमें प्रबुद्धजनों, राशन डीलर एसोसिएशन, विषय विशेषज्ञ, एलपीजी कम्पनी के प्रतिनिधी, सहकारी समितियों के प्रतिनिधी, व्यापार संगठन एवं लाभार्थी शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई एवं पी.पी.टी प्रदर्शित की गई। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की योजनाओं पर चर्चा कर राजस्थान मिशन 2030 के सन्दर्भ में कार्यक्रम में उपस्थित हितधारकों द्वारा सुझाव प्रस्तुत किए गए जिनको संकलित कर विभाग को प्रेषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि परामर्श के दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुदृढीकरण, खाद्य सुरक्षा योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकिट योजना, इन्दिरा गाँधी गैस सब्सिडी योजना, बाजार के मूल्य निर्धारण निगरानी तन्त्र की व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में हितधारकों द्वारा सुझाव प्रस्तुत किए गए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now