मानक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन


सवाई माधोपुर 3 फरवरी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेरपुर में 3 फ़रवरी को भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वावधान में मानक क्लब की तृतीय गतिविधि मानक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मैंटर अध्यापक मोहम्मद अज़हरुद्दीन खान ने मानक क्लब के सदस्यों को मानक क्लब के कार्यक्षेत्र, मानक चिन्ह के बारे में जानकारी दी।
प्रधानाचार्य लुकमान अहमद ने छात्राओं को भारतीय मानकों की आवश्यकता एवं महत्व के साथ-साथ उनके उपभोग करने की सलाह देते हुए इस अभियान को सशक्त बनाने हेतु प्रेरित किया। प्रतियोगिता के बाद प्रतिभागियों पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें छात्रा कोमल सैनी ने (9) प्रथम स्थान, सुगना (10) ने द्वितीय स्थान, सोनम (9) ने तृतीय स्थान, तथा आलिया (8) ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
मैटर टीचर मोहम्मद अजहरुद्दीन खान ने विद्यार्थियों को वस्तुओं के निर्धारित मानकों तथा वस्तुओं की गुणवत्ता निर्धारण और मानक युक्त वस्तुओं के उपयोग करने व कराने के लिए प्रेरित किया। निर्णायक मंडल में सत्यनारायण सोनी भरतलाल सैनी ने सहयोग। किया इस मौके पर रिसोर्स पर्सन बीआईएस पवन कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now