सवाई माधोपुर 3 फरवरी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेरपुर में 3 फ़रवरी को भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वावधान में मानक क्लब की तृतीय गतिविधि मानक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मैंटर अध्यापक मोहम्मद अज़हरुद्दीन खान ने मानक क्लब के सदस्यों को मानक क्लब के कार्यक्षेत्र, मानक चिन्ह के बारे में जानकारी दी।
प्रधानाचार्य लुकमान अहमद ने छात्राओं को भारतीय मानकों की आवश्यकता एवं महत्व के साथ-साथ उनके उपभोग करने की सलाह देते हुए इस अभियान को सशक्त बनाने हेतु प्रेरित किया। प्रतियोगिता के बाद प्रतिभागियों पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें छात्रा कोमल सैनी ने (9) प्रथम स्थान, सुगना (10) ने द्वितीय स्थान, सोनम (9) ने तृतीय स्थान, तथा आलिया (8) ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
मैटर टीचर मोहम्मद अजहरुद्दीन खान ने विद्यार्थियों को वस्तुओं के निर्धारित मानकों तथा वस्तुओं की गुणवत्ता निर्धारण और मानक युक्त वस्तुओं के उपयोग करने व कराने के लिए प्रेरित किया। निर्णायक मंडल में सत्यनारायण सोनी भरतलाल सैनी ने सहयोग। किया इस मौके पर रिसोर्स पर्सन बीआईएस पवन कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे।
2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।