सवाई माधोपुर 10 जनवरी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेरपुर में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा गठित मानक क्लब के तत्वावधान में मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विद्यालय के मानक क्लब प्रभारी मोहम्मद अजहरुद्दीन खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विद्यालय के बालकों द्वारा विभिन्न भारतीय मानको के ऊपर सचित्र लेख लिखे गए। जिसमें प्रथम स्थान कोमल सैनी कक्षा 9, द्वितीय स्थान अंकिता मीना कक्षा 10 एवं तृतीय स्थान खुशी गोड कक्षा 11 ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण करने के साथ-साथ भाग लेने वाले सभी बच्चों को अल्पाहार करवाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य लुकमान अहमद, ज्ञानेश्वर दयाल माथुर, सत्यनारायण सोनी, भारत लाल सैनी, नरेंद्र सिंह राजावत आदि उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।