प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ के देवखरिया गांव में दिन के वक्त अचानक लगी भीषण आग की वजह से किसानों की 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। खेतों में कटाई का काम कर रहे लोगों के द्वारा बताया गया कि अचानक से खड़ी फसल में आग लग गई और जब तक वह सब कुछ समझ पाते देखते ही देखते आग पूरे खेतों में फैल गई। धुएं का गुब्बार देखकर ग्रामीण खेतों की तरफ दौड़े और प्रशासन के नंबरों पर भी फोन लगाया गया। फायर ब्रिगेड को सूचना तो दे दी गई लेकिन आजादी के बाद भी देवखरिया गांव में सड़क मार्ग ना हो पाने की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटना वाली जगह पर नहीं पहुंच सकी। किसानों ने ही अपनी जान जोखिम में डालकर आग को बुझाने में लग रहे। 3 घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पा लिया लेकिन खेतों में रखी हुई गेहूं की फसल को नहीं बचा पाए। जिन खेतों की कटाई हो गई थी कटी फसल के साथ-साथ खड़ी फसल भी जल कर राख हो गई। लोगों ने शंकरगढ़ थाने में सूचना दी साथ ही तहसील की टीम भी मौके का जायजा लेने के लिए घटना स्थल पर पहुंच गई। भीषण आगजनी में धर्मेंद्र त्रिपाठी की चार बीघा, चंद्रशेखर मिश्रा दो बीघा चंद्रमा प्रसाद त्रिपाठी की तीन बीघा, शीतला प्रसाद मिश्रा की दो बीघा, सूर्य नारायण त्रिपाठी की दो बीघा, प्रेम सागर मिश्रा केशव मिश्रा सहित लगभग 20 बीघा फसल का नुकसान हुआ। तहसील से आए हुए अधिकारियों ने हर संभव मदद एवं मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।