सूरौठ। गांव एकोराशी मे स्थित सरकार के कृषि विज्ञान केंद्र में गुरुवार को दो दिवसीय कृषक सेमिनार का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। सेमिनार में संक्षिप्त खेती का महत्व एवं चुनौती विषय पर परिचर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देशराज सिंह अतिरिक्त निर्देशक कृषि चालान खंड भरतपुर थे तथा अध्यक्षता योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग खंड भरतपुर ने की। कार्यक्रम में उपनिदेशक उद्यान चेतराम मीणा करौली, प्रशिक्षक सत्यनारायण चौधरी, आईएचआईटीसी दुर्गापुरा जयपुर डॉ रामकेश मीणा, वरिष्ठ वैज्ञानिक बच्चू सिंह मीणा, कृषि अधिकारी हरभजन सिंह मीणा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सेमिनार का उद्घाटन समारोह पूर्वक शुरू किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सेमिनार की शुरुआत की। कृषि अधिकारी हरभजन मीणा ने बताया कि भरतपुर से आए अतिरिक्त निर्देशक ने संक्षिप्त खेती का महत्व बताते हुए किसानों को जैविक खेती की ओर आकर्षित किया। इस दौरान संयुक्त निदेशक शर्मा ने किसानों से बागवानी के बारे में चर्चा करते हुए कम लागत से अधिक उत्पादन करने का संदेश दिया। जयपुर से आए दक्ष प्रशिक्षक सत्यनारायण चौधरी ने पोली हाउस, ग्लास हाउस, मल्चिंग द्वारा खेती करने पर विस्तार से चर्चा की। सेमिनार में धौलपुर, अलवर, सवाई माधोपुर व करौली से करीब सैकड़ो किसानों ने भाग लिया।