प्रयागराज | नगर निगम द्वारा स्वच्छ महाकुंभ स्वच्छ प्रयागराज के दृष्टिगत प्रतिदिन शहर भर में हर दुकान दस्तक अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत शहर के सभी इलाकों में मार्गो पर हर दुकान के सामने दो प्रकार के कूड़ेदान रखवाए जा रहे हैं । इसके साथ ही नगर निगम की IEC टीम दुकान के सामने साफ-सफाई रखने और सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के बारे में आमजन को जागरूक कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को जोन 04 अल्लापुर पुलिस चौकी से कुंदन गेस्ट हाउस तक हर दुकान दस्तक अभियान चलाया गया इस दौरान दुकानदारों को जागरूक किया गया साथ ही जिन दुकानों के सामने गंदगी पाई गई वहां दुकानदारों से झाड़ू भी लगवाई गई इसके बाद सरदार पटेल मार्ग चुंगी व अन्य VVIP मार्गों पर स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ हेतु अभियान चलाया गया प्रचार वाहन से जागरूकता संदेश भी दिए गए. इस दौरान जोनल अधिकारी संजय ममगई, सेनेटरी एवं फूड इंस्पेक्टर अरविंद सिंह IEC टीम के सदस्य व अन्य मौजूद रहे ।

Prayagraj, Uttar Pradesh