कुशलगढ़ कस्बे में राज्य कर्मचारियों ने बाईक रैली निकाल कर दिया मतदाता जागरूकता का सन्देश

Support us By Sharing

कुशलगढ़ कस्बे में राज्य कर्मचारियों ने बाईक रैली निकाल कर दिया मतदाता जागरूकता का सन्देश

कुशलगढ|मुख्य निर्वाचन अधिकारी महोदय राजस्थान के निर्देशानुसार सम्भागीय आयुक्त महोदय डाॅ नीरज के पवन के आदेशानुसार उपखंड अधिकारी महोदय दिनेश कुमार मीणा कुशलगढ़ एवं स्वीप प्रकोष्ठ ब्लाक प्रमुख एवं विकास अधिकारी महोदय राजाराम तथा तहसीलदार शंकरलाल मईडा के एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भीमजी सूरावत के निर्देशन में कुशलगढ कस्बे में राज्य कर्मचारियों द्वारा मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया ,जिसे उपखंड अधिकारी महोदय दिनेश कुमार मीणा एवं तहसीलदार सा,शंकरलाल मईडा एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भीमजी सुरावत ने उपखण्ड कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वीप प्रभारी एवं विकास अधिकारी राजाराम जी ने बताया कि मोटरसाइकिल रैली न्यायालय मार्ग से रतलाम रोड़ होती हुई गांधी चौक पहुंची, जहां से सरदार भगतसिंह मार्ग होकर नेहरू मार्ग तथा सुभाष मार्ग से तिलक मार्ग होकर लक्ष्मी जी मन्दिर भोइवाडा से औफिसर कालोनी होकर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय होते हुए पंचायत समिति सभागार पहुंची जहां स्वीप प्रभारी एवं विकास अधिकारी राजाराम के द्वारा सभी उपस्थित कमचारियों को मतदान करने की शपथ दिलवाई गई।मार्ग में जगह-जगह रैली को रोककर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भीमजी सूरावत,अशोक कुमार जोशी , दयाराम परमार आदि ने आम नागरिकों को सभी काम छोड़कर सुबह सात बजे से शाम छः बजे तक अपना अमूल्य समय निकालकर निर्भीक होकर मतदान करने का आह्वान किया , रास्ते में माईक से मतदाता जागरूकता के सन्देशो का प्रसारण किया गया , जिसे नगरवासी तलीनता से सुन रहे थे। रैली का संचालन वाॅल्यिटीयर्स प्रकोष्ठ विधानसभा कुशलगढ़ प्रभारी दिग्पाल सिंह राठौड़ ने किया । रैली में भीमजी सूरावत, दयाराम परमार,अजय कुमार निगम , माधवलाल कटारा, मधुबाला राव, सुजीत जोशी, प्रेमप्रकाश जाटव, जगदीश चौहान, प्रशान्त नाहटा,निर्मल जाटव,पदमसिंह अड, मनीषा बारिया, महेश चौहान, नेहा कुमारी गरासिया, विरेन्द्र सिंह राठौड़, रामदास परमार, कैलाश लासुण, लोकेन्द्रसिंह लबाना, योगेश कुमार दोशी अशोक कुमार जोशी एनाउंसर विश्वास निगम आदि सहित बड़ी संख्या में राज्य कर्मचारियों ने सहभागिता की आभार दयाराम परमार ने व्यक्त किया।


Support us By Sharing