राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के महामंत्री पद तेजपाल सैनी
उनियारा |राजस्थान प्रदेश माली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष छुट्टन लाल सैनी ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया जिसमें टोंक जिले के उनियारा निवासी तेजपाल सैनी को महासभा का महामंत्री बनाया गया,वही हरि नारायण सैनी बालीथल को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाया, सैनी ने बताया कि उनके मनोनयन से समाज एवं संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी।इस अवसर पर उनियारा के सैनी समाज में हर्ष व्याप्त हुआ और समाज के पदाधिकारियों ने तेजपाल व हरिनारायण सैनी को बधाई दी और शुभकामनाएं प्रेषित की। टोंक जिले के उनियारा तहसील के माली समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महामंत्री तेजपाल सैनी व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरि नारायण सैनी बालीथल क माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।जिसमें माली समाज जिला उपाध्यक्ष हरिनारायण सैनी ,तहसील अध्यक्ष प्रभु लाल सैनी , बनवारी लाल सैनी रामस्वरूप सैनी चंदन सैनी,मीडिया प्रभारी अशोक सैनी, नरेंद्र सैनी दुर्गा शंकर सैनी, लोकेश सैनी, कमलेश सैनी,हनुमान सैनी सूतड़ा , पप्पू लाल सैनी ,अशोक सैनी पंचाला आदि कई मौजूद थे।