प्रदेशस्तरीय अंत्योदय कल्याण समारोह में अधिक से अधिक लाभार्थी हो शामिल-एसडीएम


एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश, पंचायत समिति सभागार में बैठक आयोजित

नदबई।राजस्थान स्थापना दिवस पर भरतपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित अंत्योदय कल्याण योजना में अधिक से अधिक लाभार्थियों को शामिल होने व लाभार्थियों की सुविधाओं को लेकर नदबई पंचायत समिति सभागार में ब्लॉंकस्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें एसडीएम गंगाधर मीणा ने समारोह में पहुंचने वाले लाभार्थियों की आवश्यक सुविधाओं को प्राथमिकता देने की सख्त हिदायत देते हुए अधिक से अधिक लाभार्थियों को शामिल होने को कहा। इससे पहले एसडीएम ने लाभार्थियों की जरुरतमंद सुविधाओं पर चर्चा करते हुए अधिकारी व कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी। वही, लाभार्थियों को जागरुक करते हुए जनसम्पर्क कर समारोह में शामिल करने के निर्देश दिए। इस दौरान विकास अधिकारी सौदान सिंह, बीसीएमओ डॉं राहुल कौशिक, सहायक विकास अधिकारी उदयसिंह, प्रकाश सिंह, फतेह सिंह, मुकेश शर्मा, अतिरिक्त विकास अधिकारी श्रीराम सैनी सहित पंचायतीराज व राजस्वकर्मी मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  मोरल बांध की पूर्वी नहर में चल रहे पक्के कार्य में धांधली का आरोप
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now