माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जयपुर में वाटिका के दादिया में करेंगे कार्यक्रम को सम्बोधित; जिले से लगभग 5 हजार से अधिक जिलेवासी होंगे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मिलित
विकास प्रदर्शनी का करेंगे अवलोकन; जिला स्तर पर मधुबन रिसोर्ट में किया जायेगा लाइव प्रसारण; पूर्व तैयारिओं की जिला कलक्टर ने सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं की बैठक के दौरान की
सुशासन सप्ताह के तहत प्रेपरेट्री वर्कशॉप का किया गया आयोजन
गंगापुर सिटी।पंकज शर्मा। 16 दिसम्बर 2024। जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट में सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई| बैठक में जिला कलक्टर ने बजट-घोषणा, कृषि, सड़क, पेयजल व विद्युत आपूर्ति, मौसमी बीमारी, संपर्क पोर्टल, ई-फाइलिंग निस्तारण समय आदि समीक्षा की| इस दौरान राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य स्तरीय समारोह में सम्मिलित होने जा रहे जिलेवासियों के परिवहन के लिए बस, जलपान, पेयजल आदि मूलभूत सुविधायों का विभागवार विस्तृत ब्यौरा प्राप्त किया एवं सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय पर सुनिश्चित करने के निर्देशसम्बंधित अधिकारिओं को दिए|
जिला कलक्टर ने बताया राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 17 दिसम्बर 2024 को जयपुर में वाटिका के दादिया में राज्य स्तरीय समारोह को सम्बोधित करेंगे| साथ ही विकास प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे| इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए जिले से लगभग 5 हजार से अधिक जिलेवासी सम्मिलित होने| जिनके परिवहन, जलपान, पेयजल आदि से सम्बंधित समस्त तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं| जिले से सभास्थल के लिए कुल 110 बसें अलसुबह रवाना की जाएँगी| डॉ. सैनी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का समस्त ग्राम पंचायतों में आईटी सेवा केन्द्रों में लाइव प्रसारण किया जायेगा| वहीं जिला स्तर पर मधुबन रिसोर्ट में लाइव प्रसारण किया जायेगा|
सुशासन सप्ताह के तहत प्रेपरेट्री वर्कशॉप का किया गया आयोजन
इस दौरान जिला कलक्टर ने सुशासन सप्ताह के तहत प्रेपरेट्री वर्कशॉप के तहत समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए| बैठक में जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की तथा लम्बित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर रिपोर्ट अविलम्ब जिला मुख्यालय भिजवाने के निर्देश दिए| वहीं समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को ई-फाईल डिस्पोजल समय कम करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारीयों को दौरे, निरीक्षण, रात्रि विश्रामों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश भी प्रदान किये| इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर रामकिशोर मीणा, जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियन्ता बाबूलाल मीना, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियन्ता जयलाल मीना, जन स्वास्थ्य अभियन्त्रिकी के अधीक्षण अभियन्ता रामकेश मीना, पुलिस उपाधीक्षक सन्तराम मीना सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे|

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।