शांति एवं अहिंसा निदेशालय के तत्वावधान में राज्य स्तरीय समारोह 29 को

Support us By Sharing

अस्पृश्यता निवारण सामाजिक आवश्यकता के विषय पर होगा कार्यक्रम

भरतपुर, 26 सितम्बर। शांति एवं अहिंसा निदेशालय द्वारा अस्पृश्यता निवारण सामाजिक आवश्यकता राष्ट्रीय कार्यक्रम का राज्य स्तरीय आयोजन 29 सितम्बर 2023 को प्रातः 9 बजे से महात्मा गांधी वेटनरी कॉलेज भरतपुर के ऑडिटोरियम में किया जायेगा।
जिला संयोजक उमेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में राज्य के प्रत्येक जिलों से शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ से जुडे 5 व्यक्तियों तथा जिले में ग्राम स्वराज से जुडे विषयों पर कार्य करने वाले 5 व्यक्तियों द्वारा कार्यक्रम में भाग लिया जायेगा एवं भरतपुर जिले की प्रत्येक पंचायत समिति से 15 प्रतिभागी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रातः 9 बजे से प्रतिभागियों का पंजीयन किया जायेगा इसके पश्चात प्रातः 11 बजे से प्रथम सत्र में अस्पृश्यता निवारण सामाजिक आवश्यकता राष्ट्रीय कार्यक्रम विषय पर प्रमुख प्रवक्ताओं द्वारा अपने विचार व्यक्त किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि द्वितीय सत्र में दोपहर 2 से 5 बजे तक विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी एवं विभागीय योजनाओं के बारे में व्याख्यान दिये जायेंगे। इसके पश्चात सायं 6 बजे कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके संबंध में जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए उत्तरदायित्व सौंपे।
बैठक में जिला परिषद सीईओ दाताराम, जिला रसद अधिकारी भारती भारद्वाज, उप संयोजक देवेन्द्र शर्मा, सह संयोजक शुभम, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता राकेश मुदगल, सीएमएचओ डॉ लक्ष्मण सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *