अन्याय भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी महिला शोषण अवैध वसूली के विरुद्ध कार्य करने के दिए निर्देश
सूरौठ। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा फाउंडेशन की प्रदेश स्तरीय बैठक बीते दिवस जयपुर में आयोजित की गई। बैठक में संगठन को मजबूत करने एवं अन्य गतिविधियों पर चर्चा की गई। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा फाउंडेशन के सूरौठ तहसील मीडिया प्रभारी प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि बैठक में फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे एवं अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ मयंक अग्रवाल ने की। जयपुर के वैशाली नगर में स्थित जिंदल हॉस्पिटल में हुई इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को बढ़ावा देना, भ्रष्टाचार एवं अन्याय के विरुद्ध बेखौफ होकर बोलना व पीड़ित परिवारों का साथ देना रहा। बैठक में संगठन की राजस्थान राज्य महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता देवी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयराज जैन, जयपुर जिले के कार्यकारी अध्यक्ष अजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, चाकसू तहसील अध्यक्ष राजेंद्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में सुरेंद्र कुमार अग्रवाल तथा डॉ मयंक अग्रवाल द्वारा यह विश्वास दिलाया गया की एक महीने के अंदर फाउंडेशन में राज्य के काफी लोगों को शामिल कर संगठन को मजबूत किया जाएगा। बैठक में राजस्थान की महिला प्रदेश अध्यक्ष द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष गुप्ता ने बैठक में मौजूद सभी लोगों को अन्याय, भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, महिला शोषण, अवैध वसूली के विरुद्ध कार्य करने के निर्देश दिए।