राज्य स्तरीय सिन्धी युवक-युवती परिचय सम्मेलन 8 सितम्बर को जयपुर में


भीलवाड़ा | भारतीय सिन्धू सभा न्यास, राजस्थान की ओर से आगामी 8 सितम्बर 2024 को राज्य स्तरीय सिन्धी युवक-युवती परिचय सम्मेलन गीता भवन जयपुर में आयोजित किया जायेगा। सम्मेलन की तैयारी हेतु महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन के नेतृत्व में हरी शेवा उदासीन सनातन आश्रम, भीलवाड़ा में बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, वीरूमल पुरसावाणी, लक्ष्मणदास लालवाणी, परमानन्द गुरनाणी, भगवान नथराणी, किशोर कृपलाणी, राजकुमार खुसलाणी, ओम गुलाबाणी, धीरज पेसवाणी उपस्थित थे। सम्मेलन के लिये मुख्य संयोजक मूलचन्द बसताणी व मुख्य समन्वयक तुलसी संगताणी रहेगें।
 संतो के मार्गदर्शन में होगा आयोजन
सम्मेलन का आयोजन महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन, हरी शेवा उदासीन सनातन आश्रम, भीलवाडा व प्रेम प्रकाश आश्रम श्री अमरापुर स्थान जयपुर के मण्डलाचार्य स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज के साथ संतो महात्माओं के मार्गदर्शन व आर्शीवचन से आयोजन किया जायेगा। सम्मेलन में विद्धान पण्डित व गुरयाणी का भी सहयोग प्राप्त होगा।
 ऋअलग अलग वर्गों में पंजीयन
युवक-युवती सम्मेलन मेंऋ
 अलग-अलग वर्गों में पंजीयन व परिचय करवाया जायेगा, जिसमें उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, प्रशासनिक अधिकारी, व्यवसायी, मध्यम आय वर्ग, तलाकशुदा, विधवा, विदूर सहित अलग-अलग वर्गों में पंजीयन किया जायेगा। पंजीयन के पश्चात् रंगीन स्मारिका का भी प्रकाशन करवाया जायेगा। युवकों का पंजीयन शुल्क 500ध्- रूपये व युवतियों के लिये शुल्क 200ध्- राशि तय की गई है।
बैठक में तय किया गया कि 14 अगस्त सिन्ध स्मृति दिवस तक प्राप्त आवेदनों का अध्ययन कर प्रकाशन कराया जायेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now