राज्य स्तरीय सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता

Support us By Sharing

शाहपुरा की व्यास व आचार्य ने 5-5, दहिया ने 7 पदक जीते

राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता राजस्थान तैराकी संघ के तत्वावधान में जयपुर के विद्या आश्रम स्कूल आयोजित हुई। जिसमें भीलवाड़ा के 8 तैराको ने भाग लिया। जिसमे राजवीर दहिया ने 2 नए रिकार्ड के साथ कुल 7 पदक जीते, उज्ज्वल आचार्य ने 3 नए रिकार्ड के साथ 5 पदक जीते। बालिका वर्ग में शाहपुरा की आराध्या व्यास ने 2 स्वर्ण 3कांस्य पदक जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया। राजवीर दहिया 50 मी बटर फ्लाई, 100 मी बटर फ्लाई में स्वर्ण, 50 मी फ्री, 200 मी फ्री में रजत पदक 100 मी फ्री कांस्य ,उज्जवल आचार्य 50 मी फ्री, 100 मी बेक,200 मी बेक स्ट्रोक में नए रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक तथा आराध्या व्यास ने 50 मी ब्रेस्ट ,100 मी ब्रेस्ट में स्वर्ण 200 मी फ्री में कांस्य पदक जीते। राजवीर दहिया, उज्ज्वल आचार्य पराग उपाध्याय, निकुंज गौड़ ( बालक वर्ग) आराध्या व्यास , प्रगति कटारिया सोनू मीणा अंजली कहार (बालिका वर्ग ) 4 गुणा 50 मी मेडले रिले और 4 गुणा 50 मी फ्री रिले में कांस्य पदक जीतने वाली टीम सदस्य हैं।
सभी पदक विजेता को राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास , कोषाध्यक्ष महाव्रत गौतम सिंह और भीलवाडा तैराकी संघ के सचिव नरेश बुलिया, टीम के मैनेजर प्रताप सिंह राणावत तथा प्रशिक्षक योगेश बघेरवाल आदि ने सभी विजेताओ को बधाई दी।

मूलचन्द पेसवानी


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *