प्रदेश माहेश्वरी सभा ने सर्व समाज के लिए बांटे 2 हजार महेश आरोग्य किट


9 जिलों में बांटेगी निःशुल्क महेश आरोग्य किट, तुरंत लेने से हार्ट अटैक से होगा बचाव

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) परिवार में किसी को भी हृदयघात या ब्रेन स्ट्रोक आने पर 2 हजार परिवारों ने महेश आरोग्य किट जीवन रक्षा के लिए घर ले जाकर रखें, मौका था। दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के तत्वाधान सर्व समाज के लिए पहली बार पहल कर हार्ट अटैक के बचाव के लिए निशुल्क महेश आरोग्य किट का वितरण आज रविवार को सूचना केंद्र चैराहे पर किया गया। कार्यक्रम प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि महेश आरोग्य किट का शुभारंभ सांसद सुभाष बहेड़िया, सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी, प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी, प्रहलाद राय लढा, दीनदयाल मारू, ओमप्रकाश गट्याणी, देवेंद्र सोमानी, अशोक बाहेती, केदार गगरानी ने भगवान महेश के द्वीप प्रज्वलन कर किया। डॉ अभिनय निर्वान ने बताया कि इसकी गोलियां खाली पेट भी ली जा सकती है एवं किसी भी उम्र के रोगी के हार्ट अटैक के सिंमटम्स आने पर इसे तुरंत सेवन कर चिकित्सक से परामर्श लेनी चाहिए। महेश आरोग्य किट में हार्ट अटैक के प्राथमिक उपचार हेतु तीन गोलियां निशुल्क उपलब्ध कराई गई जिसे आजकल आ रहे हैं युवाओं में हार्ट अटैक से बचाव किया जा सके। प्रदेश माहेश्वरी सभा 9 जिलों जिसमें भीलवाड़ा चित्तौड़ राजसमंद उदयपुर डूंगरपुर बांसवाड़ा प्रतापगढ़ सलूंबर शाहपुरा मे भी आगामी दिनों में महेश आरोग्य किट का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर सत्येंद्र बिरला, मुकेश गग्गड़, केदार जागेटिया, राजेंद्र कचोलिया, पार्षद राधेष्याम सोमानी, दिनेश पटवारी सहित जिला माहेश्वरी सभा, श्रीनगर माहेश्वरी सभा व 15 क्षेत्रीय सभाओं के पदाधिकारी, अध्यक्ष व मंत्री उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें :  राजकीय महाविद्यालय में आत्मरक्षा पर कार्यशाला आयोजित

6 हजार महेश आरोग्य किट निःशुल्क वितरण करने की घोषणा

माहेश्वरी समाज द्वारा पहल कर पहली बार 2000 महेश आरोग्य किट सर्व समाज के लिए वितरण करने का प्रयास किया गया। शिविर में प्रदेश सभा के तत्वाधान 6 हजार महेश आरोग्य किट निःशुल्क वितरण करने की घोषणा की गई। दानदाताओं में राजेंद्र भदादा, दीनदयाल मारू, अनिल सोनी, सत्यनारायण जागेटिया, ओम प्रकाश गटयाणी, राजेंद्र समदानी ने अपनी ओर से निशुल्क किट वितरण करने की घोषणा की।

तीन गोलियों का विशेषज्ञ द्वारा किट बनाया गया

महेश आरोग्य किट से जीवन रक्षक गोलियों का प्राथमिक उपचार के रूप में घर पर ही तुरंत उपयोग कर जान बचाई जा सकती है इनमें हार्ट अटैक या ब्रेन स्ट्रोक आने पर आइसोडिल टैबलेट जीब के नीचे रखकर लेनी है इकोस्प्रिन 75 एमजी एवं अटोरवा स्टेटीन 40 एमजी गोली को तुरंत लेने से जीवन रक्षक का काम करेगी हार्ट अटैक आने पर यह गोलियां बचाव के लिए तीन गोलियों का किट घर पर रख लेने पर वरदान साबित होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now