राज्य मंत्री और डीग कुम्हेर विधायक शैलेश सिंह ने पंचायत समिति के सदस्यों के साथ की साधारण सभा की बैठक

Support us By Sharing

राज्य मंत्री और डीग कुम्हेर विधायक शैलेश सिंह ने पंचायत समिति के सदस्यों के साथ की साधारण सभा की बैठक

डीग, 8 जनवरी। राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम और डीग कुम्हेर विधायक माननीय शैलेश सिंह ने डीग पंचायत समिति सदस्यों के साथ बैठक की। राज्य मंत्री ने पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे सदस्यों द्वारा उठाए गए सवालों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ही इन समस्यायों का निस्तारण करवाए।

माननीय विधायक शैलेश सिंह जी ने चिकित्सा विभाग के संबंध में आई समस्या का संज्ञान लेते हुए शिकायत कर्ता को बताया कि डीग के हॉस्पिटल में पहले अल्ट्रासाउंड की मशीन थी परंतु ऑपरेटर नही था। मौके पर लोगो को राहत पहुंचाते हुए माननीय विधायक ने कहा कि अब डीग अस्पताल में मंगलवार और गुरुवार को डॉ कल्पना मौजूद रहेंगी ताकि पात्र व्यक्तियों को सोनोग्राफी कराने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

राज्य मंत्री ने पीएचईडी विभाग को निर्देश दिया है कि वे चंबल के पानी का अवैध कनेक्शन तुरंत प्रभाव से बंद करवाए। साथ ही लोगो को अवैध कनेक्शन ना करने के संबंध में जागरूक करे। इस दौरान यदि फिर भी अवैध कनेक्शन जारी रहे तो पुलिस के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए संबंधितों पर सख्त कार्रवाई की जाए। चंबल के पानी के समुचित वितरण करने के लिए मंत्री जी ने पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है की वे आज सांय 7 बजे तक इस संबंध में उन्हें रिपोर्ट प्रस्तुत करे।

इस अवसर पर पंचायत समिति प्रधान शिखा कोंरेर, अतिरिक्त जिला कलक्टर रणजीत सिंह गोदारा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र परमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम, डेप्युटी एसपी आशीष, उपखंड अधिकारी डीग रवि गोयल सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


Support us By Sharing