गंगापुर सिटी, 11 अप्रैल। पंकज शर्मा। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के प्रदेश मंत्री सोहनलाल गुप्ता ने शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार और निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर को पत्र लिखकर के मांग की है कि शिक्षा विभाग में 2021-22 और 22-23 की डीपीसी द्वितीय श्रेणी से व्याख्याता स्तर पर 10515 की आनलाइन लाक 7-4-25 थी। लेकिन उनमें से कुछ वरिष्ठ अध्यापक रिटायरमेंट हो गये है और कुछ वरिष्ठ अध्यापकों ने फॉरवर्ड कर दिया है। जिसके परिणाम स्वरूप अब 9000 वरिष्ठ अध्यापकों की डीपीसी व्याख्याता में होगी और व्याख्याता के पद वर्ष 2021-22 और वर्ष 22-23 के 1515 खाली रहेंगे। 1515 पदों की डीपीसी के लिये आनलाइन विकल्प भरवाये जावे तथा तृतीय श्रेणी अध्यापकों की डीपीसी हुए विगत 5 वर्ष हो गए हैं लेकिन तृतीय श्रेणी अध्यापकों की डीपीसी नहीं हो रही है।
गुप्ता ने पत्र लिखकर के मांग की है कि तृतीय श्रेणी की डीपीसी का कार्यक्रम अति शीघ्र जारी किया जावे तथा विद्यालयों में तृतीय श्रेणी के जो पद रिक्त हो रहे है उनकी नवीन भर्ती के द्वारा रिक्त पद को भरा जावे। विद्यालय वर्ष 2025-26 जुलाई माह से शुरू होने वाला है अतः जुलाई माह से पूर्व सभी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर की जावें। साथ ही मांग की है कि विद्यालयों में रिक्त पद होने पर संस्था प्रधान को विषय की योग्यता रखने वाले को विधालय में लगाने का अधिकार दिया जाए जिससे कि विद्यालय में जिस विषय का अध्यापक का पद रिक्त है उस विषय की पढ़ाई बच्चों को करवाई जा सके।
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल मीणा ने मांग की है कि वर्तमान वित्त वर्कीतक की बकाया सभी डीपीसी शिक्षण सत्र शुरू होने से पूर्व की जावे, जिनमें तृतीय श्रेणी अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक, व्याख्याता, प्राचार्य और प्रधानाचार्य सभी शामिल हैं।


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।