राजकीय अल्पसंख्यक बालक छात्रावास शिलान्यास समारोह हुआ आयोजित
2करोड़ 80 लाख की लागत से बनेगा यह भवन
सिरोही, 26 अगस्त। मुख्यमंत्री सलाहकार एंव विधायक संयम लोढा ने कहा कि हमारी सँस्कृति व संस्कार यही सिखाते है कि हम सब लोग मानव मात्र की सेवा कर प्रेम व भाईचारे के साथ रहकर देश,राज्य,जिला व अपने क्षेत्र को आगे बढ़ावे । यह बात शनिवार को अल्पसंख्यक विभाग की ओर से आयोजित अल्पसंख्यक बालक छात्रावास के शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संयम लोढा ने व्यक्त किये । विभाग की ओर से यह छात्रावास ला कालेज के पास फोरलेन टर्नल के पास टांकरिया क्षेत्र में 2 करोड़ 80 लाख की लागत से बनने वाले इस भवन की भूमि पूजन कर शिलालेख पट्टी का अनावरण विधायक संयम लोढा ने किया । इस अवसर पर अल्पसंख्यक समुदाय के मुस्लिम,सिख,ईसाई,पारसी व जैन समाज के प्रमुख लोगो के अलावा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आनंद जोशी व महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक राजेन्द्र सांखला उपस्थि थे।
विधायक संयम लोढा ने अल्पसंख्यक वर्ग को शिक्षा की उपयोगिता पर बल देकर शैक्षणिक उत्थान का आह्वान किया एवं सर्वधर्म सम्भव एवं वसुधैव कुटुम्बकम की भारतीय संस्कृति की महानता बताते हुए आपसी प्रेम भाव का संदेश दिया एवं अल्पसंख्यक वर्ग के सर्वांगीण विकास हेतु सदैव कृत संकल्पित रहने का वादा किया ।
उन्होंने कहा कि देश की आजादी में 36 कॉम का बहुत बड़ा योगदान रहा है जिसकी जानकारी युवाओं को उस वक्त के इतिहास से लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 4 वर्षों में जो कार्य किये है उससे राजस्थान की तस्वीर बदली है और आज हर तहसील पर कालेज व हर जिले में मेडिकल कालेज देखने को मिल रहे है ।
दानपुण्य करने से धन बढ़ता है
उन्होंने कहा कि हमे एकता के भाव से काम करने की सोच के साथ सबको ग्रेजुएट बनाने के लिए वातावरण बनाना है । सरकार उच्च शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा के लिए बहुत सारी योजनाओं को लांच किया है और हमे उन योजनाओं का लाभ सबको दिलाने का काम करना है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ हमे धर्म की शरण मे जाने की लालसा रखते हुए कमाया हुआ धन अन्य लोगो के कल्याण में काम आए इसके लिए धन छोड़ने व दान पुण्य करना चाहिए । उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि जैनाचार्य कलापूर्णसुरी जी महाराज ने कच्छ में जब भूकम्प आया तो पावापूरी तीर्थ के निर्माता के पी संघवी परिवार के प्रमुख स्व.बाबूभाई संघवी को कहा कि जो व्यक्ति अपने धन का एक पैसा दान पूण्य में खर्च करता है तो ईश्वर उसे 10 गुणा आवक देता है तो सभा मे बाबुकाका ने एक करोड़ का योगदान भूकम्प पीड़ितों की मदद के लिए दिया तो उनको ईश्वर ने जबरदस्त आशीर्वाद दिया और बाबुकाका ने आज चिकित्सा ,शिक्षा व जीवदया में वो काम किये जो इतिहास बन गया और उनकी आज की पीढ़ी भी उसी रास्ते पर चल रही है और आज जो लाँ कालेज का भवन इसका गवाह है।
मुझे खुशी है कि मतदाताओं के भरोसे पर मै खरा उतरा: लोढा
उन्होंने कहा कि सिरोही विधानसभा क्षेत्र से जीता कर जो इतिहास बनाया उसका मुझे बड़ा गर्व है और इसका धन्यवाद व आभार व्यक्त करने के लिए क्षेत्र की सभी जरूरतों का संकलन कर उनको पूरा करने का संकल्प किया और आज मुझे यह बताते हुए खुशी है कि मैं उन जरूरतों को पूरा करवाने में सफल रहा और इस सफलता से खुश होकर जनता मुझे आशीर्वाद दे रही है।
क्षेत्र की मजबूत पैरवी के लिए मतदाताओं ने जीताया एडवोकेट संयम लोढा को
इस अवसर पर सभा मे विचार रखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता महावीर जैन ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने मजबूत पैरवी करने के लिए एडवोकेट संयम लोढा को अपना वकील बनाकर विधानसभा में भेजा तो लोढा ने हर क्षेत्र में इतनी जबरदस्त पैरवी की कि सरकार से 3 हजार करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत करवाकर उस पर काम भी शुरू करवा दिए। उन्होंने कहा कि मजबूत वकील तय करने से सिरोही विधानसभा क्षेत्र की तकदीर व तस्वीर बदली है और आने वाले समय मे यह क्षेत्र हर फील्ड में प्रगति के सोपान तय करते दिखेगा।
समारोह के प्रारम्भ में विधायक संयम लोढा का अल्पसंख्यक अधिकारी गोपाल जीनगर व नोडल अधिकारी रमेश चौधरी ने माला साफा पहनाकर स्वागत करते हुए विभाग की विकास योजनाओं व उपलब्धियों से अवगत कराया ।
अल्पसंख्यक समुदाय ने गर्म जोशी से लोढा का किया स्वागत
शिवगंज सिख समाज, शिवगंज जैन समाज,सिरोही जिले के मुस्लिम समाज व ईसाई समाज के पदाधिकारियों ने संयम लोढा के विकास में समर्पित भाव से कार्य करवाने पर खुशी व्यक्त करते हुए साफा ,मालाओ व शाल ओढ़ाकर गर्म जोशी से स्वागत किया । मुस्लिम समाज के एडवोकेट मनुवर हुसैन,जैन संघ पेढ़ी के अध्यक्ष रमेश सिंघी सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये ।
सुनील सिंघी ने दी शुभकामना
समारोह की अध्यक्षता करने वाले राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड भारत सरकार के चेयरमैन व राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार के पूर्व सदस्य सुनील सिंघी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि सिरोही में इस तरह के छात्रावास की जरूरत थी जिसकी पूर्ति होने से उन्हें खुशी है । उन्होंने कहा कि वे खुद इस मौके पर आना चाहते थे लेकिन नही पहुच पाया।
इस अवसर पर राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव तस्लीमा , ब्लाॅक अध्यक्ष प्रवीणा बानू , प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम के सदस्य इब्राहिम खान, फजल खान, बलवीर सिंह, मारूफ हुसैन, साइमन सैमसन, गुरूद्वारा कमेटी शिवगंज रोशन सिंह, बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा रतन बाफना व सदस्य शशिकला मरडिया ,उपखण्ड अधिकारी सीमा खेतान सहित अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधिगण, मुस्लिम वक्फ कमेटी सिरोही शहर सदर अब्दुल रशीद कुरैशी ,सिरोही जिला हज कमेटी संयोजक मकसूद अली विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी रमेश चौधरी ने किया एवं विभागीय प्रगति रिपोर्ट पेश की । विधायक संयम लोढा ने रमेश चौधरी का माला पहनाकर उनके समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक अधिकारी गोपाल जीनगर व चौधरी पूरी मेहनत के साथ विभाग की योजनाओं को अल्पसंख्यक समाज के जरूरतमंदों तक पहुचाने का काम ततपरता व समर्पित भाव से करेगे।