एनपीए की मांग को लेकर पशु चिकित्सकों की राज्यव्यापी हड़ताल शुरू


एनपीए की मांग को लेकर पशु चिकित्सकों की राज्यव्यापी हड़ताल शुरू

सवाई माधोपुर 16 सितम्बर। नॉन प्रैक्टिस अलाउंस की मांग को लेकर पशु चिकित्सकों की प्रदेश यूनियन के आव्हान पर सवाई माधोपुर जिले के सभी पशु चिकित्सक शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये।
पिछले पांच सालों से राज्य सरकार के स्तर पर लंबित पशु चिकित्सको की एनपीए की मांग को लेकर सवाई माधोपुर जिले सहित प्रदेश के सभी जिलों के पशु चिकित्सकों ने शनिवार से पूर्ण कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया है पशु चिकित्सको के हड़ताल पर जाने के कारण जिले के पशुपालक अपने पशुओं का बीमा करवाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत केंपो में दिए गए गारंटी कार्ड को लेकर बीमा करवाने के लिए वही पशुओं के इलाज के लिए इधर-उधर चक्कर काटते व परेशान होते हुए नजर आए। साथ ही प्रदेश के सभी पशु चिकित्सकों के एक साथ सामूहिक अवकाश पर जाने से हड़ताल व पूर्ण कार्य बहिष्कार से सरकार की मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के क्रियान्वयन पर संकट छा गया है साथ ही प्रदेश में संचालित सभी गौशालाओं को सरकार द्वारा दिए जाने वाले अनुदान समय पर गौशाला निरीक्षण व सत्यापन कार्य प्रभावित होने से गौशालाओं को दिए जाने वाले अनुदान पर भी अब तलवार लटक गई है।
पशु चिकित्सकों के साथ हड़ताल में जिले की विभिन्न गौशालाओं के संचालक, प्रगतिशील पशुपालक, पशु बीमा योजना के गारंटी कार्ड धारक व जिले के कई पशु चिकित्सक शामिल रहे। सभी ने विरोध प्रतीकात्मक स्वरूप काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया व पशु चिकित्सकों को एनपीए दिये जाने का पुरजोर समर्थन किया।
वेटरनरी डॉक्टर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजेश रोशन मीणा ने बताया कि पशु चिकित्सकों व पशु पालकों के सारात्मक सहयोग के कारण ही वर्तमान में राजस्थान पूरे देश में नंबर एक दुग्ध उत्पादक राज्य बना हुआ है। गायों में फैली लंबी महामारी के दौर में पशु चिकित्सको ने डोर टू डोर दिन-रात मेहनत कर गोवंश की सेवा की लेकिन एनपीए के संबंध में राज्य सरकार की तरफ से पिछले पाच सालों में केवल आश्वासन पर आश्वासन ही मिलते रहे। अब जबकि आगामी समय में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और आचार संहिता लगने में लगभग एक महीने से भी कम का समय रह गया है तो प्रदेश के सभी पशु चिकित्सक अपनी मांगों को लेकर पूरी तरह लामबंद नजर आये।
धरना प्रदर्शन के दौरान जिले के गौशाला संचालक व प्रगतिशील पशुपालकों के अलावा पशुपालन विभाग सवाई माधोपुर के संयुक्त निदेशक डाॅ. रामनारायण वर्मा, वेटरनरी डॉक्टर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजेश रोशन मीणा, मिडियासह प्रभारी डाॅ. चन्द्रप्रकाश मीणा, पशुधन विकास के उपनिदेशक डॉ. राजीव गर्ग, सवाई माधोपुर ब्लॉक के उपनिदेशक डॉ. महावीर मथुरिया, डॉ. ज्योति गर्ग, डॉ. रामसिंह मीणा, डॉ. राजकुमार अग्रवाल, डॉ. सुनील बारेठ, डॉ. ऐश्वर्या भारद्वाज, डॉ. आशीष जैन, डॉ. धर्मेंद्र सिंहल सहित जिले के कई पशु चिकित्सक मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now