भगत दादा गोविंद राम की मूर्ति का अनावरण कल

Support us By Sharing

भीलवाड़ा|सिंधी समाज द्वारा आराध्यदेव भगवान झूलेलाल के प्राकट्योत्सव दिवस के उपलक्ष में 7 से 10 अप्रैल तक मनाए जा रहे 4 दिवसीय चेटीचण्ड महापर्व-2024 के अंतर्गत कल तीसरे दिन मंगलवार को सुबह सवा 11 बजे से स्थानीय नाथद्वारा सराय स्थित झूलेलाल मंदिर में युवा समाजसेवी गुलशन विधानी और हरीश मानवानी के अथक प्रयासों से निर्मित करवाई गई भगत दादा गोविंदराम की मूर्ति का अनावरण होगा। वरिष्ठ समाजसेवी हेमनदास भोजवानी के अनुसार दोपहर सवा 12 बजे से पूज्य झंडे साहिब की पूजार्चना कर संत महात्माओं के सानिध्य में समाजजनों द्वारा ध्वजारोहण भी किया जाएगा।
चेटीचण्ड आयोजन समिति के प्रवक्ता मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि वहीं दूसरी ओर स्थानीय शाम की सब्जी मंडी के झूलेलाल मंदिर में सुबह सवा 9 बजे से कई जोड़ों द्वारा चेत्र नवरात्र के उपलक्ष में वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधी-विधान पूर्वक घट स्थापना की जाएगी।
युवा समाजसेवी सुरेश लोंगवानी ने बताया कि आज सोमवार रात्रि 8 बजे से पंचवटी स्थित झूलेलाल मंदिर में सभी सिंधी समाजजनों द्वारा ढोल नगाड़ों की थाप और पुष्प वर्षा के बीच सामूहिक छेज खेली जाएगी।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!