यज्ञ के समापन पर स्वर्गीय राजेश पायलट की मूर्ति का अनावरण


बौंली, बामनवास। क्षेत्र के मित्रपुरा तहसील अंतर्गत घाटा नैनवाड़ी गांव में आयोजित 111 कुंडात्मक महायज्ञ के समापन अवसर पर टोंक विधायक व कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने स्वर्गीय राजेश पायलट की मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने यज्ञ आयोजको का इस धार्मिक कार्यक्रम को आयोजित करने पर आभार प्रकट किया एवं कहा कि स्वर्गीय राजेश जी पायलट की मूर्ति का अनावरण होना बहुत गर्व की बात है जो नेता राजनीति में जोड़कर चलने की बात करता है वह हमेशा सक्रिय रहता है और जो नेता तोड़कर चलने की बात करता है वह जल्द ही निष्क्रिय हो जाता है यह एक धार्मिक मंच है मैं यहां किसी प्रकार की राजनीतिक बात नहीं करूंगा लेकिन फिर भी राज्य के विकास के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम में टोंक- सवाई माधोपुर सांसद हरीश मीणा, कांग्रेस के पूर्व सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवचरण बैरवा,व क्षेत्रीय विधायक सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now