शाहपुरा क्षेत्र में मकान खुदाई में पाश्र्वनाथ भगवान की मूर्ति मिला


शाहपुरा तहसील के बलान्ड में एक मकान की नीवं खुदाई के दौरान भगवान पार्श्वनाथ की विशाल प्रतिमा निकली है। इससे शाहपुरा के जैन समाज में छाई खुशी की लहर छा गयी है। गांव में भी मूर्ति के निकलने से ग्रामीण जमा हो गये है। सूचना पर शाहपुरा एसडीओ व तहसीलदार मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे है। प्रशासन मूर्ति का आंकलन करवा रहा है।


यह भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री का भीलवाड़ा दौरा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now