अंबेडकर व ज्योतिबा फुले की मूर्तियों का अनावरण


अंबेडकर व ज्योतिबा फुले की मूर्तियों का अनावरण

बौंली। नगर पालिका मुख्यालय बौंली पर सोमवार को नवीन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं संत ज्योतिबा फुले की मूर्तियों का अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक इंदिरा मीणा थी व अध्यक्षता नगर पालिका चेयरमेन कमलेश देवी जोशी ने की कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी चेतन कुमार जैन, समाजसेवी ओमप्रकाश जोशी, पूर्व उपप्रधान राधेश्याम वर्मा, व रामदयाल फुलवाडिया सहित अन्य लोग शामिल थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम क्षेत्रीय विधायक व अन्य अतिथियों ने लाखनपुर घाटी रोड स्थित मिनी सचिवालय तिराए पर संत ज्योतिबा फुले की मूर्ति का अनावरण किया इस दौरान लोक गायको ने ज्योतिबा फुले के जीवन पर आधारित अनेकों भजनों की प्रस्तुति दी इसके बाद काफिला मेंन रोड होते हुए जुलूस के रूप में नगर पालिका चौराहे पर पहुंचकर संविधान निर्माता बालासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित भीड को देखते हुए एवं यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत, पुलिस उपाधीक्षक एवं बौंली सीओ मीना मीणा व बौंली सर्किल इंस्पेक्टर हरलाल सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के दौरान मिनी सचिवालय से लेकर नगर पालिका चौराहे तक काफी उत्साह भरी भीड़ नजर आई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now