मुस्कान ड्रीम्स और एलटीआई माइंडट्री द्वारा गंगापुर में एसटीईएम हैकाथॉन का आयोजन


सवाई माधोपुर, 19 मार्च। मुस्कान ड्रीम्स और एलटीआई माइंडट्री के संयुक्त प्रयास से गंगापुर में 10 सरकारी स्कूलों के लिए एक एसटीईएम हैकाथॉन का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डिजिटल शाला और इनोवेटर्स ऑफ टुमॉरो प्रोग्राम के तहत आयोजित किया गया, जिसमें 90 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और 10 शिक्षकों ने उनका मार्गदर्शन किया।
इस हैकाथॉन में विद्यार्थियों ने स्क्रैच नामक ब्लॉक-आधारित प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हुए 34 नवाचारपूर्ण प्रोजेक्ट्स तैयार किए। इन प्रोजेक्ट्स में प्रकाश संश्लेषण, बॉडी मास इंडेक्स, गणित प्रश्नोत्तरी, पृथ्वी-चंद्रमा ज्वार-भाटा सहित अन्य एसटीईएम विषयों पर रचनात्मक प्रस्तुतियां दी गईं। इस आयोजन ने विद्यार्थियों को समस्या-समाधान, रचनात्मकता और डिजिटल कौशल विकसित करने का एक अनूठा अवसर प्रदान किया।
कार्यक्रम में एडीपीसी सवाई माधोपुर दिनेश गुप्ता, सीबीईओ गंगापुर विपिन विजयन्, नीति आयोग ब्लॉक फेलो यशस्वी सिंह, सीनियर प्रोग्रामर गंगापुर राहुल गुप्ता एवं एटीएल प्रभारी मॉडल स्कूल गंगापुर मनीष गोयल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
मुख्य अतिथि दिनेश गुप्ता ने छात्रों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए डिजिटल शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। विपिन विजयन् ने छात्रों को तकनीक आधारित शिक्षा से सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
मुस्कान ड्रीम्स और एलटीआई माइंडट्री सरकारी स्कूलों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने, शिक्षकों और विद्यार्थियों को नवाचार से जोड़ने और डिजिटल अंतर को कम करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now