सौतेला भाई बना भाई का काल


प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर गोरखपुर थाना क्षेत्र इलाके में सौतेले भाई ने भाई को मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों सौतेले भाइयों के बीच देर रात मारपीट हुई थी। फिर रात में सोते वक्त सौतेले भाई राजा ने सुशील भारतीय के सिर पर ईंट से वार कर उसकी हत्या कर दी। सुबह सुशील की लाश मिली तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।घूरपुर थाना क्षेत्र के नीवी कला गांव के रहने वाले रामबाबू भारतीया ने पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी कर ली थी। पहली पत्नी का बेटा सुशील पिता के साथ ही रहता था। दूसरी पत्नी का बेटा राजा भारतीय सुशील से खुन्नस रखता था। शनिवार की देर रात दोनों भाइयों में जमकर मारपीट हुई थी। इसके बाद सुशील घर जाकर सो गया। भोर में राजा ने सुशील पर हमला कर दिया। ईंट से उसके सिर और चेहरे पर वार कर मौत के घाट उतार दिया।परिजनों की तहरीर पर घूरपुर पुलिस ने सौतेले भाई पर नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस कातिल की तलाश मे जुट गयी है ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now