स्टेप बाय स्टेप स्कूल मे बच्चों को समझाई चुनाव प्रक्रिया
सवाई माधोपुर 22 जुलाई। जिला मुख्यालय पर दशहरा मैदान के पास स्थित स्टेप बाय स्टेप स्कूल मे शनिवार को बच्चों को चुनाव प्रक्रिया समझाने हेतु कक्षा मॉनीटर के चुनाव करवाये गये। जिसमे चुनाव को पूरी प्रक्रिया के साथ सम्पूर्ण करवाये गये।
इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय निदेशक अरविन्द सिंहल ने चुनाव अधिकारी बनकर सभी बच्चों व कक्षाध्यापको को मतपत्र, प्रत्याशी आवेदन, जमानत राशि, पोलिग एजेन्ट मत पेटी सभी के बारे में बताया। इस दौरान सभी कक्षा के बच्चे अपने प्रत्याशी को चुनने के लिए उत्सुक थे। सभी बच्चे अपने साथीयो से वोट की अपील कर रहे थे कुछ बच्चे अपने साथीयो से वोट के लिए टाफी व चॉकलेट भी बाट रहे थे। व बच्चों ने मन्दिर में जाकर भी मन्नत मांगी।
सभी कक्षाध्यापको के निर्देशन में कक्षा 1 से 10 तक के चुनाव 8.30 से 9 बजे तक हुये जिसमें 300 मे से 283 मत पड़े। कुल 5 वोट नोटा व बाकी बच्चे अनुपस्थित रहे।
विजयी उम्मीदवार कक्षा 1 में अक्षत, कक्षा 2 मे आर्य गौत्तम, कक्षा 3 में विनय प्रताप, कक्षा 3 बी में तनु, 4 मे कनिष्क, कक्षा 5 में नैन्सी, कक्षा 6 मंे तेजस्वी, कक्षा 6 बी मंे सुनीता, कक्षा 7 मे मानसिह, कक्षा 8 मे आदित्य, कक्षा 9 मे रिपुदमन, कक्षा 10 मे साहिल विजेता रहे।
सभी विजेता मानीटर ने अपनी कक्षा व साथियों को श्रेष्ठ बनने के बारे में बताया। सोमवार को प्रार्थना सभा मे सभी कक्षा माॅनीटर का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा।