8 साल के मासूम को बेरहमी से सड़क पर पटक-पटक कर पीटा
प्रयागराज। जैसा की अक्सर पढ़ने व सुनने को मिलता है कि पुत्र कुपुत्र भले ही हो जाए पर माता कुमाता नहीं हो सकती मगर यहां तो उल्टा ही नजारा देखने को मिल रहा है। एक तरफ पूरा विश्व मदर्स डे मना रहा है तो वहीं क्या सौतेली मां ऐसी होती है जो 8 साल के मासूम को बेरहमी से सड़क पर पटक पटक कर बेरहमी से पीटें?जी हां सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो जनपद के यमुनानगर कौधियारा थाना क्षेत्र के जारी बाजार करछना रोड का है।जहां के रहने वाले आशीष कुमार केसरवानी के द्वारा अपने आठ वर्ष के बेटे को मां की ममता से वंचित न रहना पड़े इसलिए उन्होंने दूसरी महिला से शादी कर ली।लेकिन दूसरी महिला अपने पति की जायजात के लालच में सौतेले बेटे आभास पुत्र आशीष केसरवानी उम्र लगभग 8 वर्ष को बुरी तरह से बेरहमी से सड़क पर पटक पटक कर पीटने व जान से मारने के प्रयास में लगी हुई है।वहीं यह सारी घटना घर के बगल लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।जबकि वहीं उक्त महिला का बेटा भी उसके साथ वीडियो में देखा जा रहा है।महिला के इस तरह से मासूम के साथ किए जा रहे व्यवहार को देखकर के पिता आशीष कुमार केसरवानी काफी आहत हुए और उनके द्वारा अपनी ही पत्नी के विरुद्ध मासूम बेटे को जान से मारने के उद्देश्य से सड़क पर बेरहमी से पीटने की शिकायत थाना प्रभारी कौधियारा से करने की बात कही गई।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।