एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो ठगों को एसटीएफ ने दबोचा


मुंबई के पालघर में वारदात को अंजाम देकर हो गए थे फरार प्रयागराज में गिरफ्तार

प्रयागराज। एसटीएफ ने एटीएम कार्ड बदलकर खातों से रुपये निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। नैनी स्थित आरटीओ कार्यालय के पास से गिरोह का सरगना दिलशाद खान और उसका साथी मोहम्मद मोहसिन गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों आरोपी महाराष्ट्र के पालघर में दर्ज एक मामले में फरार चल रहे थे। पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड और 5500 रुपये नकद बरामद किए हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह कई राज्यों में सक्रिय है। ये लोग बिना गार्ड वाले और भीड़भाड़ वाले एटीएम को निशाना बनाते थे। बुजुर्गों और कम पढ़े-लिखे लोगों को मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से पैसे निकाल लेते थे। 25 मार्च को वसई में एक बुजुर्ग से 70,000 रुपये और 23 मार्च को नवी मुंबई में 49,000 रुपये की ठगी की गई थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए दिलशाद प्रतापगढ़ भाग आया था। मोहसिन मुंबई में छिपा था। मोहसिन के घर लौटने पर दिलशाद उसे लेने प्रयागराज आया, जहां दोनों पकड़े गए। दिलशाद ने बताया कि वह वाराणसी, राजस्थान के भिलवाड़ा और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी ऐसी वारदातें कर चुका है। 2022 में वह डूंगरपुर, भिलवाड़ा और लालगंज, प्रतापगढ़ की जेलों में भी रह चुका है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now