अंतरराज्यीय तोतों के तीन तस्करों को एसटीएफ प्रयागराज ने धर दबोचा
प्रयागराज। वन्यजीवों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को एसटीएफ प्रयागराज यूनिट ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया। एसटीएफ को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि प्रयागराज से प्रतिबंधित वन्य जीवों की तस्करी की जा रही है।सटीक सूचना पर एसटीएफ प्रयागराज यूनिट के उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार की टीम गुरुवार को कीडगंज स्थित बांगड़ धरमशाला के पास से इंजमाम पुत्र शमीम निवासी नूरूल्लाह रोड, मोहम्मद वसीम उर्फ अरमान पुत्र शमीम निवासी रेल पार ओके रोड आसनसोल वर्धमान पश्चिम बंगाल व मोहम्मद आसिफ पुत्र रफीक निवासी मुसद्दी मार्ग वर्धमान को गिरफ्तार कर कब्जे से 500 प्रतिबंधित प्रजाति के तोते बरामद किए। तस्करों के पास से अर्टिगा कर भी बरामद की गई है जिसमें तीन पिंजड़ों में तोतों को बंद कर ले जाया जा रहा था। तस्कर मस्तान मार्केट करेली से प्रतिबंधित तोतों को खरीद कर बिहार ,झारखंड, पश्चिम बंगाल व अन्य राज्यों के लिए सप्लाई करने के लिए ले जा रहे थे। गिरफ्तार किए गए तस्करों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है। एसटीएफ प्रयागराज यूनिट के डीएफओ महावीर कोजलागी ने बताया कि जो 500तोते बरामद हुए हैं वह देसी है और प्रतिबंधित श्रेणी में आते हैं।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।